सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। यातायात पुलिस द्वारा जीपीओ रोड तिराहे पर बिना हेलमेट व ट्रिपल राईडिंग के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को पकड़ा गया। इस दौरान यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट व टूव्हीलर पर तीन सवारी करने वाले लोगों को पकड़ा और उनसे जुर्माना वसूला गया। टीएसआई पवन कुमार ने बताया कि एसएसपी दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा लोगों की जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को नियमों की जानकारी भी दी जा रही है।