नानौता।महिला विकास समीति की ओर से नगर में तीज उत्सव व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित तीज कार्यक्रम में महिलाओं ने पींग चढाकर तीज उत्सव पर गाए जाने वाले सावन के पांरपरिक गीतों व स्वर लहरियों के माध्यम से जमकर उत्सव का लुत्फ उठाया। नानी-नानी बूंद कुएं पर आई तथा बादल आयो रे सखी, झूला-झूले रै सांवरिया म्हारा बाग मैं जी, हरियल-हरियल मैं कहूं हरो गांव को खेत व घनश्याम बुलावे झूला-झूलन नै आदि गीतों पर महिलाएं जमकर झूमी। तो वहीं महिलाओं ने लोगों की सुख-शांति की कामना की। समीति अध्यक्ष नीतू राणा ने तीज महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेहंदी के रंग की तरह ही देश और समाज में खुशियां भरी रहे और सदैव हरियाली छाई रहे। समीति सदस्य रेखा जैन ने कहा कि पारंपरिक त्यौहारों को मनाने से ही बच्चों में त्यौहार मनाने की परंपरा को जीवित रखा जा सकता है। इस दौरान निशी जैन, राधिका जैन, शिवांगी जैन, शुभी जैन, मुनेश जैन, कृतिका जैन, नेहा जैन, गुड्डी जैन, रीमा जैन, अपूर्वा जैन, प्रियंका जैन उपस्थित रही।