सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े हुए पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ,एसपी सिटी विनीत भटनागर, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, एसपी ट्रेफिक अपर्णा गुप्ता, सीओ द्वितीय मुकेश मिश्रा, एसओ जनकपुरी मुकेश गौतम को व्यापार मंडल की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने संयुक्त रूप से कहा व्यापारी समाज हमेशा प्रशासन का सहयोग करता है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जय वीर राणा जिला महामंत्री डॉ आदित्य राठी ने संयुक्त रूप से कहा हम सब ऐसे ही प्रशासन एवं व्यापारी एक दूसरे का सहयोग करते हुए समाज के अंदर सजग प्रहरी की भूमिका निभाते रहेंगे इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार गाबा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल त्यागी प्रदेश मंत्री गगन जैन निधि सभी अधिकारियों को अपनी ओर से बधाई दी। इस अवसर पर जिला प्रभारी अरुण गुप्ता, महिला जिलाअध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित धीमान, युवा जिला अध्यक्ष अमित धींगरा, युवा जिला महामंत्री जोली प्रजापति, युवा जिला कोषाध्यक्ष दिव्यलोक त्यागी, युवा नगर अध्यक्ष सूरज शुक्ला, विनोद पांडे, जिला मंत्री प्रदीप मित्तल आदि शामिल रहे।