सिटीवेब/अंकित
बेहट। ट्रक की साइड लगने पर एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक को केवल मामूली चोटे आयी।
शनिवार को चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव धौलाहेड़ी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियं़ित्र.त होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने चालक को खाई से निकाला। सड़क दुर्घटना में मामूली रूप से चोटिल हुए ट्रैक्टर चालक फिरोजाबाद निवासी 30 वर्षीय शहजाद ने बताया कि वह भट्टे की ईट छोड़कर वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक की साइड लगने से ट्राली अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरी। उसने बताया कि ट्रक के बे्रक फेल हो गये थे।