सहारनपुर। 20 अगस्त को मंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए देहरादून रोड स्थित छात्रावास में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आरपी सिंह अम्बेडकर ने कहा कि समिति 10 वर्षाें से समाज के हक के लिए 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार उनकी इन संवैधानिक मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। आरक्षण को कानून बनाकर प्रोन्नतियों में आरक्षण देने की बाबत केंद्र व राज्य की सरकारें चुप है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में सहारनपुर के अतिरिक्त बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, गौरखपुर, बस्ती में मंडलीय सम्मेलनों के माध्यम से वंचित वर्गाें की समस्याओं को लेकर कार्यक्रम किये जाएंगे। इसके अलावा शीघ्र ही नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर रेलवे के निजीकरण, शिक्षा व स्वास्थ्य का बाजारीकरण, पाॅवर सेक्टर का निजीकरण तथा कई शहरों के सफाई कार्य के निजीकरण करने के खिलाफ समिति बड़ा आंदोलन करेगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साधुराम अम्बेडकर व संचालन एसडी गौतम ने किया। इस मौके पर रविन्द्र सिंह गौतम, ईसम सिंह गौतम, अमित गौतम, रवि कुमार, पंकज कुमार, रणधीर आदि मौजूद रहे।