देवबंद। तीन तलाक पीडित एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। पुलिस को दी तहरीर में मुजफ्फरनगर के गांव तेवड़ा निवासी सलीम की पुत्री मसरूफा ने बताया कि उसका निकाह करीब आठ साल पूर्व देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव जहीरपुर निवासी इंतजार के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसे दहेज की मांग के चलते परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं अब उसका पति उत्तराखंड निवासी दूसरी औरत से शादी करना चाहता है। आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व उसका पति दूसरी शादी करने के लिए जा रहा था, उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और एक साथ तीन तलाक देते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। आरोप यह भी है कि पति ने दोबारा वापस लौटने या फोन आदि करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीडित विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर उसके पति की दूसरी शादी को रोकने व उसे तीन तलाक देने के जुर्म में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र ने बताया कि आरोपी पति फरार है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।