सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने चेकिंग के दौरान आईटीआई के निकट से चोरी की बाइक सहित 3 को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि हसनपुर चौकी इंचार्ज विकास कुमार पुलिस टीम के साथ आईटीआई के निकट वाहन चेकिंग में लगे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर चुनैहटी की तरफ से आते बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोका गया। उनके पास से मिली बाइक चोरी की निकली। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम नीटू पुत्र चंद्र सेन, इंद्रपाल पुत्र भंवर सिंह निवासीगण गलीरा चौक व आकाश पुत्र मानसिंह निवासी गलीरा, कोतवाली सदर बाजार बताते हुए अपनी निशानदेही पर चोरी की दो अन्य बाईक पैरामाउंट के पीछे झाड़ियों से बरामद कराई। इंस्पेक्टर ने बताया कि दो बाइक की शिनाख्त हो गई है जबकि एक बाइक के स्वामी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।