• Home
  • >
  • श्री बाला जी महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली
  • Label

श्री बाला जी महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली

CityWeb News
Friday, 19 April 2019 07:27 PM
Views 917

Share this on your social media network

सहारनपुर। श्री बाला जी महाराज के जन्मोत्सव पर आज सर्वगुण संपन्न कष्ट निवारण बाला जी धाम ट्रस्ट द्वारा श्री बाला महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। आज प्रात:काल महंत केदार प्रसाद भारद्वाज व अर्चना भारद्वाज ने महाआरती की और 51 किलो देसी घी के लड्डू व 56 भोग अर्पित किए गए। तत्पश्चात शोभा यात्रा आरंभ हुई, जिसमें श्रीराम दरबार, राधा कृष्ण, शिव पार्वती की झांकियां सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी, तो वहीं श्री बाला जी महाराज का रथ सभी को अपनी ओर आकर्षित किए हुए था और श्रद्धालु श्री बाला जी महाराज की महिमा का गुणगान कर रहे थे।
शोभा यात्रा श्री बाला जी धाम से प्रारंभ होकर दिल्ली रोड, कलेक्ट्रेट, हकीकत नगर, आवास विकास, हरि मंदिर, पंत विहार से होती हुई पुन: श्री बाला जी धाम पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर सुशील पाहुजा, सुलेख चंद, बबली पसरीचा, अश्वनी गोयल, हिमांशु अरोड़ा, राकेश धमीजा, मधुर पाहुजा, रविप्रकाश, गुलशन चावला, कृष्णा भारद्वाज, अर्चना भारद्वाज, अनामिका पाहुजा, अंजना, कोमल चावला, जगपाल, रोहित आदि मौजूद रहे। इसके अलावा मां जगदम्बा कुटुम्ब में संस्था संरक्षक पं.कृष्ण कुमार कौशिक के सानिध्य मे श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव, श्री राधा कृष्ण मंदिर पुरानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पं.प्रगीत कौशिक महाराज ने हनुमान जी के जन्मोत्सव पर विस्तार से प्रकाश डाला और श्री बाला जी महाराज को सवा दो मन के लड्डू का भोग अर्पित कर श्री हनुमान चालीसा पाठों का अनुष्ठान किया गया। इस मौके पर पं.ललित कपिल, अमरीश वशिष्ठ, अमित अत्रिश, नीतिन शांडिल्य, प्रणयन कौशिक, उदित वर्मा, प्रशान्त शर्मा, लवी कश्यप, रजत सैनी, गौतम शर्मा, सचिन थरेजा, संकेत गोयल, बादल, अमित सैनी, अंकुश गोयल, आदित्य सैनी, गौरव कंसल आदि मौजूद रहे।
नुमाइश कैम्प स्थित श्री श्री गौदेवी मंदिर गऊशाला में श्री हनुमान जंयती श्रद्धाभाव से मनायी गयी। पं.अनिल कृष्ण कोदण्ड, पं.उधव कोदण्ड ने हवन यज्ञ कराया, जिसमें मनीष अरोड़ा यजमान रहे। इस अवसर पर श्री बाला जी महाराज मेंहदीपुर से आई अखण्ड ज्योत का शुभारंभ श्रीमती रमा अनेजा, राजेन्द्र अनेजा, सुशील मलिक, गायत्री धवन, पूनम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर 108 श्री हनुमान चालीसा पाठ किए गए। श्री बाला जी महाराज का संकीर्तन कर उनकी महिमा का बखान किया गया। इस मौके पर विजयकांत चौहान, सिमरन गुंबर, अवनीत कौर, रेखा धींगड़ा, ममता, कन्हैया, राधेश्याम, गौरव आदि मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web