-न्याय की तलाश में अधिकारियों के चक्कर लगा रही पीड़ित महिला
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। तलाक का यह मामला आठ माह पूर्व का है। थाना मंडी क्षेत्र में अपने मायके रह रही एक युवती शमा ने बताया कि उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व बेहट में हुई थी। शमा का आरोप था कि शादी के कुछ साल बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। दो साल पहले उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो हो गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बीच आठ माह पूर्व उसके पति ने फोन पर ही उसे तलाक दे दिया। उसने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। इंसाफ की मांग को लेकर आज वह एसएसपी कार्यालय पहुंची है।