-नगरवासियों ने मासूम को समाजसेवी के घर भिजवाया
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। नगर में एक मासूम बालक अपने मां-बाप से बिछड गया। नगरवासियों द्वारा बच्चें के परिजनों की काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता न लगने पर उसे नगर के ही एक समाजसेवी के घर पर छोड दिया गया।
बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे एक तीन वर्षीय मासूम बालक नगर के गुरूद्वारा चैक पर अकेला रोता नजर आया। नगर के दुकानदारों द्वारा जब उसे देखा गया तो उसे बैठाकर काफी पूछताछ की गई लेकिन वह सिर्फ अपना नाम अहमद ही बता सका। जिसके बाद बालक को बाइक पर बैठाकर नगर की गलियांे में उसके घर की जानकारी लेने का प्रयास किया गया। लेकिन मासूम ने अपने नाम से अलाव कुछ नहीं बताया। जिसके बाद नगर की मस्जिदों से इस बालक के संबध में ऐलान भी कराया गया तो वहीं नगर के सभी व्हाट्सएप गु्रपों पर भी इसकी जानकारी शेयर की गई है। नगरवासियों द्वारा उक्त बालक को समाजसेवी शमशेर खान के घर पर रखवाया गया है।