सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे पांच चोरी की बाईकें व अवैध हथियार बरामद किये। थाना सरसावा पुलिस शाहजहांपुर चौकी के सामने वाहन चैकिंग कर रही थी कि इसी बीच एक बाईक पर तीन युवक पहुंचे और पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो वह आगे निकलने लगे, जिस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम शुभम पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम मलिकपुर बांगर थाना बिलासपुर जनपद यमुनानगर हरियाणा, भीषम सिंह पुत्र मंजित सिंह निवासी उपरोक्त व दीनू पुत्र जय चंद निवासी ग्राम माजरी कला थाना सरसावा बताते हुए कहा क िवह लोग बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। उन्होंने यूपी, हरियाणा राज्य से बाईकें भी चुराई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पांच बाईक, एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किये।