शहर के नॉलेज पार्क में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थी प्रबंधन, तकनीकी व मार्के¨टग की शिक्षा ले रहे हैं। विद्यार्थियों की छोटी-छोटी गलतियां उनके सामने मुश्किलें खड़ी कर रही है। इन्हीं गलतियों के वजह से सैकड़ों विद्यार्थी छात्रवृत्ति लेने की श्रेणी से बाहर हो गए हैं। छात्रवृत्ति व प्रतिपूर्ति के लिए आनलाइन फार्म भरते समय यहां के सैकड़ों विद्यार्थियों ने गलतियां की है। विद्यार्थियों ने नाम, आय, खाता नंबर, कोर्स व सत्र सहित अन्य जानकारी भरने में गलतियां की हैं। इन गलतियों के कारण सैकड़ों विद्यार्थियों के नाम सूची से बाहर हो गए हैं। विद्यार्थी अशुद्धि को संशोधित करने के लिए अब चक्कर काट रहे हैं। ज्ञात हो कि हर वर्ष मिलने वाली छात्रवृत्ति व प्रतिपूर्ति के लिए विद्यार्थी आवेदन करते हैं। इन्हें जांच करने के बाद कालेज डाटा को समाज कल्याण विभाग व जिला पिछड़ा कल्याण विभाग के पास भेज देता है। यहां से शासन को डाटा भेजा जाता है। शासन स्तर पर आवेदन पत्र और उसके साथ संलग्न सभी प्रमाण पत्रों की जांच की जाती है। जांच में कमी मिलने पर आवेदन पत्रों को पात्रता श्रेणी में नकार दिया जाता है। इस वर्ष भी करीब साढ़े सात हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से करीब तीन हजार आवेदन में खामियां मिलने के कारण उसे नकार दिया गया है। कई विद्यार्थियों ने कोर्स के नाम, उम्र और शैक्षणिक सत्र भरने में भी गलतियां की है।