एसएल कश्यप।
सहारनपुर। तीन तलाक पर कानून बन जाने के बावजूद भी लोगों में कोई डर नहीं है। थाना कुतुबशेर क्षेत्र की नदीम कॉलोनी निवासी अब्दुल्लाह की पुत्री फरजाना की शादी बुढ़ाना में हुई थी। फरजाना ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौपते हुए जानकारी दी कि शादी को अभी 5 माह ही बीते थे कि पति ने दहेज की मांग करनी शुरू कर दी और इस काम में पति का साथ उसके परिजनों ने भी दिया। दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर पति ने मारपीट कर तीन तलाक कहते हुए उसे घर से निकाल दिया। अब वह अपने मायके में ही रहने को मजबूर है। पीडिता ने आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की कप्तान से मांग की है। ज्ञात रहे कि थाना जनकपुरी में भी गांव मोहम्मदपुर गाड़ा निवासी गुलशमा पुत्री मुरसलीन ने हाल ही मे अपने पति आदिल, देवर शोएब और ससुर गालिब निवासी मोहम्मदपुर झालवाला थाना गंगनहर हरिद्वार के खिलाफ भी तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।