सहारनपुर। बसपा के मुख्य कोर्डिनेटर नरेश गौतम ने तीन तलाक के कानून को गुमराह करने वाला बताया। मुख्य कोर्डिनेटर नरेश गौतम आज देहरादून रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से हर वर्ग त्रस्त है। सरकार की कमियों को उजागर करने वाले लोगों को जेल मे भेजने का काम किया जा रहा है या फिर उन्हें सीबीआई जांच का डर दिखाया जाता है। उन्होंने तीन तलाक के कानून को महज छलावा बताते हुए कहा कि भाजपा केवल मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रही है। यदि वह मुस्लिम महिलाओं की सच्ची हितैषी है, तो वह उन्हें राज्यसभा व विधान सभा में भेजकर सम्मान देने का काम करें। कोर्डिनेटर जनेश्वर प्रसाद ने कहा कि दस दिन के अंदर सभी विधान सभा सैक्टर कमेटियों को तैयार कर गंगोह में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुट जायें। प्रभारी एस आलम ने कहा कि बसपा सर्वसमाज के साथ है वह सभी वर्गो को मान सम्मान देने का काम करती है। इस दौरान अंकित जाटव, मयंक, विपुल लोधी, प्रताप सिंह, मौ.अरसी, नरेश कुमार, इश्क लाल आजाद आदि मौजूद रहे।