एसएल कश्यप।
सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा तीन तलाक बिल पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री नूतन शर्मा ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के जीवन स्तर को उठाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमे वर्षो से चली आ रही एक कुप्रथा का अंत होगा । महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष वर्षा चोपड़ा ने कहा कि जब इस्लामिक देश अपने यहां अपनी महिलाओ की भलाई के लिए बदलाव की कोशिश कर रहे हैं तो हम तो एक लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष देश हैं हमे यह क्यो नही करना चाहिए था । उन्होंने कहा कि तीन तलाक से प्रभावित होने वाली करीब 75 प्रतिशत महिलाये गरीब वर्ग की होती हैं। ऐसे में यह विधेयक उनको ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस विधेयक से किसी भी इलेक्ट्रॉनिक, मौखिक, लिखित या अन्य माध्यम से दिया गया तीन तलाक स्वयं ही अवैधानिक हो जाएगा और इस कानून के अंतर्गत मुस्लिम महिलाएं अपने व बच्चो के लिए गुजारा भत्ता व पालन पोषण की रकम प्राप्त कर सकेंगी जिसका निर्धारण मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के साथ कार्य करती है और सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के हित मे यह एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है आबिदा बेगम ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से सभी मुस्लिम महिलाएं बहुत खुश हैं और इस कुप्रथा से आजादी दिलाने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रगुजार हैं। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की अवनीत कौर, डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रवीण मूंगा, मधु मिश्रा, उषा गुप्ता, पूजा चोपड़ा, भावना, लक्ष्मी, रूबी वर्मा, बबली देवी, मधु मदान सहित अनेक महिलाये उपस्थित रहीं। संचालन महिला मोर्चा महामंत्री संगीता गोयल ने किया ।