सहारनपुर। रविवार को जिला टेबिल टेनिस संघ सहारनपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गां के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिलास्तरीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। नगर विधायक संजय गर्ग ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और जल्द ही टेबिल टेनिस हॉल के निर्माण कराने की घोषणा की। संघ सचिव अलंकार किशोर ने तेजस्वी चौहान, धु्रव अरोड़ा, अनुज चौधरी, अखिलेश भार्गव, लाल धर्मेंद प्रताप, सरिता, विवेक वत्स, माधव को प्रतियोगिता की सफलता के लिए बधाई दी। संघ सह-सचिव व पूर्व खिलाड़ी धु्रव अरोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता के चयनीत खिलाड़ी अंतर जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजक तेजस्वी चौहान ने आरसी जैन, योगेश गुप्ता, रवि सिंघल, निशांत गुप्ता, डा. गिरीश डंग, दीपक गुप्ता, रजनी किशोर, जेके तायल, वीके अग्रवाल, संजय किशोर, अनुराग मलिक, मुस्तकीम अंसारी, संजीव भटनागर आदि का आभार जताया।