सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। विलुप्त होती जा रही सास्त्रीय संगीत व लोकनृत्य को बढ़ावा देने के लिए मानसी संस्था द्वारा जनमंच प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय अखिल भारतीय नाटक उत्सव और डांस प्रतियोगिता का शुभांरभ किया गया। इस मौके पर मानसी अभिनय गु्रप के सदस्य केके गर्ग ने बताया कि आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में बाहर से कलाकार आये हुए हैं, जो कार्यक्रम में सास्त्रीय व लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे।