सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंबाला रोड स्थित ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय सहारनपुर अंडर 14 क्रिकेट टीम कैंप रविवार को संपन्न हो गया । कैंप में मुख्य अतिथि और देश के जाने-माने पिच क्यूरेटर शिव कुमार यादव ने युवा खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस मौके पर एसडीसीए के सचिव लतीफ उर रहमान ने बताया कि वीरवार को भूतेश्वर क्रिकेट ग्राउंड में सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ट्रायल का आयोजन किया गया था। अंडर-14 क्रिकेट टीम के चयन के लिए जनपद के करीब 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रदर्शन के आधार पर ट्रायल में चुने गए करीब 80 खिलाड़ियों का ज्ञानकलश इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी में तीन दिवसीय कैंप लगाया गया था। कैंप में प्रदर्शन के आधार पर चुने गए खिलाड़ियों का मेडिकल होगा। एक और ट्रायल होने के बाद सहारनपुर जिले की अंडर-14 क्रिकेट टीम बनाई जाएगी । इस दौरान एसडीसीए के अध्यक्ष अमर गुप्ता, सचिव लतीफुर्रहमान, पाली कालड़ा, वक्कार अहमद, प्रविंद्र सिंह, संजीव जखमौला, राजकुमार राजू, साजिद उमर, सैयद मशकूर,नरेंदर कौशिक,राकेश शर्मा, राजीव गोयल, टप्पू, विक्की चैधरी, सचिन सैनी, विनय चैधरी, भूपेंद्र कच्छल, रणधीर कपूर, नईम सैफी, सत्यम शर्मा, रविकांत धीमान, आदिल खान आदि मौजूद रहे।