सहारनपुर। केंद्र व प्रदेश सरकार ने जब से हेलमेंट व सीटबेल्ट एवं वाहन से सम्बंधित कागजपत्रों को लेकर चेकिंग अभियान छेड़ा , तब से एसपी ट्रैफिक अपर्णा गुप्ता के कुशल निर्देशन में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर बड़ी धनराशि के रूप में जुर्माना वसूल कर प्रदेश सरकार का खजाना भरने का काम किया है। गौरतलब है कि 2018 में करीब 13806 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर विभाग ने करीब 36 लाख 57 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूल किया था। इसी क्रम में यातायात नियमों की वाहन चालक खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, इस बात का प्रमाण इस बात से मिल रहा है कि 2019 में जनवरी से लेकर सितंबर माह तक सहारनपुर यातायात पुलिस द्वारा करीब 34 हजार लोगों पर कार्यवाही की गई है, जिसमें 1 करोड़ 27 लाख 62 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इन 9 महीनों में 34 हजार वाहन चालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही के करीब 2 करोड़ का भुगतान अभी शेष है। वहीं मामले में यातायात प्रभारी तेजप्रताप सिंह की मानें तो सड़कों पर बिना यातायात नियमों के पालन किए वाहन सड़कों पर सरपट लापरवाही पूर्वक दौड़ते हैं, जिसमें बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 34 हजार वाहनों पर कार्यवाही की गई। सभी वाहन चालकों से विभाग ने 9 माह में 1 करोड़ 27 लाख 62 हजार रुपये वसूल कर सरकारी खजानें को भरा है। वही उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 2 करोड़ का भुगतान भी होना शेष है। यातायात हैड कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार व कॉन्स्टेबल विकास द्वारा यातायात कार्यलय पर लगातार ड्यूटी पर तैनात होकर चालानों का भुगतान किया जा रहा है, उनका कहना है कि रोजाना चालानों का भुगतान किया जा रहा है, सभी चालान भुगतने वाले चालको को भुगतान के साथ साथ यातायात नियमों की भी जानकारी दी जा रही है।