सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड यतेन्द्र सिंह नागर के दिशानिर्देशन में कोतवाली पुलिस ने इस्लामनगर चैकी के गाँव हरपाली में एक ही दुकान में हुई तीन बार चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि आरोपियों का एक साथी फरार है जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड यतेन्द्र सिंह नागर ने बताया कि एस एस पी महोदय के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में एस आई आदेश पाँचाल,एस आई सुरेश कुमार,कांस्टेबल दीपक नागर,रविंद्र सुशील कुमार के साथ नया गाँव पुल सिंचाई विभाग के बंगले के पास गश्त कर रहे थे।तभी उन्हें तीन युवक दिखाई दिए जो हाथों में कुछ सामान लिए हुए थे।पुलिस टीम ने सन्देह होने पर उन्हें रुकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने भागने का प्रयास किया।पुलिस टीम ने हल्का बल प्रयोग कर तीनो युवकों को पकड़ लिया।पूछताछ किए जाने और सामान की तलाशी लिए जाने पर युवकों ने गाँव हरपाली में एक दुकान में चोरी करना स्वीकार किया।पुलिस टीम तीनो युवकों को कोतवाली ले आयी। युवकों के पास से 7500 रूपये नकद,दो चाकू व हरपाली से चोरी किया गया माल बरामद हुआ है।पकड़े गए युवकों ने अपने नाम रोहित पुत्र मुनेश,मोहित पुत्र नरेश निवासी नया गांव थाना रामपुर मनिहारान व अविनाश उर्फ भूरा पुत्र इंदर निवासी ग्राम थरोली थाना कुतुबशेर बताये हैं।जबकि एक आरोपी श्रवण पुत्र अतर सिंह निवासी नया गाँव फरार है।पुलिस ने कार्रवाही करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।