एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के विरूद्ध धरपकड़ अभियान जारी है। इसी क्रम में नागल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह मय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोकशी के आरोपियों को धर-दबोचा है। पुलिस द्वारा शाफकत पुत्र अब्दुल हफीज निवासी उमही थाना नागल इनाम पुत्र लतीफ निवासी शेखपुरा कदीम राहिल पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम उमाही थाना नागल जिला सहारनपुर को गोकशी करते हुए मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा। उनके कब्जे से दो गोवंश जिंदा मुक्त कराई गई तथा गोकशी के उपकरण बरामद किए गए।