सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। एसएसपी के आदेशानुसार चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कोतवाली देहात के निर्देशन में उपनिरीक्षक सुशील कुमार शर्मा व उपनिरीक्षक अमित कुमार ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त इंतजार को चोरी की गई वाशिंग मशीन के साथ गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक विजय कुमार ने अपनी टीम के साथ ग्राम हसनपुर से अवैध शराब की कशीदगी करते हुए दिनेश को शराब बनाने के उपकरण व 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने चैकी शेखपुरा कदीम पर संदिग्ध वाहन ध्व्यक्ति की चेकिंग के दौरान अर्जुन पुत्र भगत सिंह निवासी तानजीब को एक तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।