एसएल कश्यप।
सहारनपुर। एक व्यक्ति के बैंक खाते से कई बार में हजारों की रकम उड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया है। न्यू आवास विकास निवासी जनकराज कक्कड़ पुत्र सीताराम कक्कड़ का कोर्ट रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता है। जनकराज के मुताबिक हाल ही में उनके खाते से एक ही दिन में कई बार में हजारों की रकम उड़ा ली गई। जनकराज ने बताया कि 5 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे पहले उनके खाते से 9,890 रुपये, फिर कुछ देर बाद 1,491 रुपये और इसके बाद फिर 9,898 रुपए उड़ा लिए गए। इसके मैसेज मिलने पर उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने तत्काल एसएसपी दिनेश कुमार पी और एसपी सिटी भटनागर को भी अपने साथ हुई घटना से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल साइबर सेल प्रभारी को बुलवाकर मामले की जांच सौंपी और कोतवाली सदर बाजार में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।