- राहगीरो व किसानों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।
- पीडित दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। हलवाई की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से हजारों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। वहां मौजूद लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि दुकान में मौजूद गैस सिलेंडर के पास तक आग नहीं पंहुच सकी वरना एक बडा हादसा हो सकता था। पीडित दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
नानौता के किसान सहकारी चीनी मिल के बाहर रामकिशन ने एक लोह के खोखे में चाय व हलवाई की दुकान कर रखी है। बताय जाता है कि रविवार की अलसुबह अचानक खोखे के अंदर आग लग गई। आग का पता तब लग सका जब उसके अंदर से भयंकर लपटे व धुंआ निकलता दिखाई दिया। सूचना पर पंहुचे दुकानदार व मिल में गन्ना लेकर आएं किसानों व राहगीरों की मदद से आग पर आसपास से बाल्टियों में पानी भरकर डालने व रेत आदि से बमुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि दुकान के अंदर रखे सिलेंडर को लोगों की समझबूझ से निकाल लिया गया। बताते है कि यदि सिलेेंडर आग पकड लेता तो शायद किसी बडे हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। आग लगने से दुकानदार रामकिशन का करीब 50 हजार रूपए से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा हैं। मौके पर पंहुचे भाजयुमों जिलाध्यक्ष यशवंत राणा ने दुकानदार को प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलवाएं जाने का आश्वासन दिया है।