सुरेंद्र अरोड़ा।
अम्बेहटा। श्री जाहरवीर गोगा जी म्हडी पर लग तीन दिवसीय मेले का दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने निशान चढ़ी और प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। कस्बे के मुख्य बस स्टैंड स्थित जहार वीर गोगाजी म्हडी पर रविवार को तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ था दूसरे दिन सोमवार को कस्बे व आस-पास ग्रामीण इलाकों से आये बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जहांरवीर गोगा म्हडी पर निशान लेकर पहुंचे और पूजा अर्चना करने के बाद निशान प्रसाद चढ़ाया मन्नतें मांगी गई।। इस दौरान म्हडी पर श्री जहांरवीर गोगाजी के भजनों गुणगान किया जा रहा है। और छोटे-छोटे बच्चों ने मेले में लगी खेल खिलौनों की दुकानों से खरीदारी की