सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में किये गये जुलूस, प्रदर्शन व जाम किये जाने के आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जिम्मेदार लोगों पर जल्द से जल्द की जाएगी कार्रवाई। इस बारे में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि देवबंद में मदरसा छात्रों को कुछ शरारती तत्वों द्वारा उकसाया गया है। जिसके बाद सड़क अवरूद्ध कर नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है। उन पर कार्रवाई की जाएगी।