• Home
  • >
  • पुणे वनडे में न्यूजीलैंड को हराने के बाद कोहली ने दिया ये बयान
  • Label

पुणे वनडे में न्यूजीलैंड को हराने के बाद कोहली ने दिया ये बयान

CityWeb News
Thursday, 26 October 2017 10:31 AM
Views 949

Share this on your social media network

नई दिल्ली(26 अक्टूबर): टीम इंडिया ने पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। कप्तान विराट कोहली भले ही टाॅस हार गए थे लेकिन उन्हें उसी समय जीत का भरोसा हो गया था, क्योंकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने बल्लेबाजी का फैसला लिया जोकि गलत था। टॉस हारने के बाद कोहली ने कहा था कि वह खुद पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। कोहली ने मैच जीतने के बाद फिर से टाॅस को अहम मानते हुए बयान दिया कि हम टाॅस हारते ही मैच जीत गए थे।
- उन्होंने कहा कि मैने टाॅस से पहले ही कहा था कि मैच आगे बढने के साथ पिच धीमी होती जाएगी और रात में यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी।
- भुवनेश्वर और बुमराह की शानदार गेंदबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 230 रन पर रोक दिया और फिर चार ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल करके तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई। उन्होंने कहा, बुमराह और भुवी को इस तरह से गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत अच्छा रहा। वे हमारे चोटी के दो गेंदबाज हैं और वे जानते हैं कि अक्सर उन्हें ही गेंदबाजी का आगाज करना है तो वे रणनीति बना सकते हैं। आज विकेट धीमा था और इसलिए उन्हें परंपरागत तरीके से विकेट लेते हुए देखना अच्छा लगा।
- भारत की तरफ से शिखर धवन और दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जमाये और कोहली ने उनकी भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, शिखर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। किसी मैच में वह नहीं चल पाता लेकिन वह अच्छी तरह से गेंद हिट कर रहा है। दिनेश ने भी अच्छी बल्लेबाजी की तथा खुद के लिये और टीम के लिये अच्छे रन जुटाये। हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार है। हमने वापसी की बात की थी और हम इसमें सफल रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web