• Home
  • >
  • यह इश्क नहीं आसान, इक आग का दरिया है
  • Label

यह इश्क नहीं आसान, इक आग का दरिया है

CityWeb News
Tuesday, 11 February 2020 07:09 PM
Views 463

Share this on your social media network

सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। फरवरी की गुलाबी सर्दी और बंसती ब्यार के बीच वेलंेंटाइन डे का जादू युवा वर्ग के बीच सिर चढकर बोल रहा है। बुधवार को हग-डे का यह खास दिन जादू की झप्पी देने (गले लगने) का दिन है। कहा जाता है कि यदि कोई पुराना दोस्त रूठा हुआ हो तो इस दिन जादू की झप्पी देकर फिर से मना सकते है। यह इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है प्यार का पर्याय बन चुके वेलेंटाइन डे का हग-डे बहुत लोकप्रिय दिन है। क्योंकि मुश्किल घडी में किसी अजनबी द्वारा दिया गया हौंसला भी हमें उस स्थिति से लडने की हिम्मत देता हैं। ऐसे में जब कोई अपना हमें जादू की झप्पी दे तो उसका अनुभव ही निराला होता है। कोई सुख हो या दुख, अच्छा समय हो या बूरा सिर्फ गले मिलते ही सारा दुख दर्द सहने की क्षमता आ जाती है। विशेषज्ञ भी इस बात को मानते है कि किसी अपने की एक जादू की झप्पी इमोशनल सपोर्ट का काम करती है। जो हिम्मत और आत्मविश्वास जगाती है।
युवा वर्ग इस दिन को लेकर काफी उत्साहित रहता है। लेकिन गले लगकर प्यार जताने तक ही नहीं बल्कि एक दूसरे की भावनाओं और आत्मविश्वास को जगाना भी होता है। समय के अनुसार जब कोई हताश होता है और उसे अपना कोई गले लगाकर जादू की झप्पी दे तो उसके दिल का भार काफी हद तक कम होता है। और इसे ही दिली प्यार या हग डे कहते है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web