नई दिल्ली(30 अक्टूबर): दक्षिण अफ्रीका के धांसू बल्लेबाज डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ केवल 35 गेंदों पर शतक बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज सैकड़े का नया रिकॉर्ड बनाया।
मिलर ने 36 गेंदों पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये। मैच में एक ऐसा समय भी आय़ा जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह का 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड खतरे में पड़ा गया। जी हां उन्होंने मोहम्मद सैफुद्दीन के पारी के 19वें ओवर में पहली पांच गेंदों पर छक्के लगाये लेकिन आखिरी गेंद पर एक रन लेने से वह युवराज सिंह की बराबरी करने से चूक गये।
वहीं सबसे तेज शतक की बात करें तो ये टी20 मैचों में यह तीसरा सबसे तेज शतक है। क्रिस गेल ने 2013 में आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए केवल 30 गेंदों पर सैकड़ा ठोक दिया था जबकि एंड्रयू साइमंड्स ने 2004 में केंट के लिये 34 गेंदों पर शतक पूरा किया था।
दिलचस्प बात यह है कि मिलर ने आईपीएल में भी एक बार 38 गेंदों पर शतक बनाया था। वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में दो अवसरों पर 40 से कम गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया।