सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। राजकीय महाविद्यालय नानौता में सीसीएस मेरठ के द्वारा द्वितीय पाली में मुख्य परीक्षा 2020 प्रारंभ हुई। महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा को नकलविहिन कराना शासन की प्राथमिकता है।
राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डा. रविप्रकाश ने बताया कि इस बार शासन द्वारा कडाई के साथ नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए डबल सीसीटीवी कैमरों के साथ निगरानी की जा रही है। इसके अलावा समय-समय पर सचलदल द्वारा चैकिंग भी की जा रही है। परीक्षार्थी शांतमन से पेपर को पढकर प्रश्नों के उत्तर लिखने का काम करे। इस दौरान परीक्षा प्रभारी डा. मनीष कुमार, डा. गरिमा चैधरी, डा. अजय कुमार बिंद, संदीप कुमार, विनोद कुमार, रजत कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।