सहारनपुर। अंबाला रोड स्थित कबाड़ी के गोदाम के ताले तोड़कर चोर रात में लाखों रुपये कीमत का सामान गाड़ी में भरकर ले गए। कुतुबशेर थानांतर्तगत आदर्श नगर मिगलानी बिल्डिंग निवासी बाबर इलयास का कबाड़ी का काम है और अंबाला रोड बड़ी नहर के समीप स्थित गुरुदेव नगर में उनकी दुकान और गोदाम है। रोजाना की तरह बाबर शनिवार की रात करीब आठ बजे दुकान और गोदाम बंद कर घर लौटे थे। रविवार की सुबह करीब दस बजे वो गोदाम पर पहुंचे तो ताले टूटे मिले और करीब चार लाख रुपये कीमत का सामान गायब था। कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने नीलामी में खरीदा था। बाबर के मुताबिक गोदाम के परिसर में गाड़ी के पहियों के निशान भी मिले हैं। यानि चोर सामान को किसी गा़ड़ी में लादकर ले गए