-मकान की दीवार फांदकर दिया चोरी को अंजाम
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। बीती रात्रि चोरों ने दीवार फांदकर करीब 60 हजार रूपए के कबूतरांे सहित घर का अन्य सामान चोरी कर लिया। पीडित मकान मालिक ने थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव नैनपुर सैयद निवासी अरशद हुसैन पुत्र आबिद हुसैन ने बताया कि सोमवार की रात्रि चोरों ने उसके मकान की दीवार फांदकर मेनगेट का दरवाजा खोल लिया। चोरों ने वहां खुडले में रखे करीब 225 कबूतर सहित एक सिलाई मशीन, एक खडा पंखा तथा साढे सात हार्स पाॅवर की बिजली मोटर चोरी कर ले गए।