-पीडित ने थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता।शादी समारोह में व्यस्त परिजनों को देख मौका पाकर चोरों ने करीब डेढ लाख रूपए की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। पडौसी महिला द्वारा चोरों को सामान ले जाते हुए देख भी लिया, लेकिन मेहमान समझते हुए उन पर शक न कर सकी। घर में चोरी हुई नकदी व जेवरात देख परिजनों की आंखे फटी रह गई। पीडित परिवार ने थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कारवाई की मांग की है।
थाना नानौता क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र प्रेमसिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की शादी थी। शाम करीब 4 बजे के समय विदाई का समय नजदीक आ रहा था। उसकी बहन की वरमाला हो रही थी। जिसमें घर के सभी सदस्य व मेहमान व्यस्त थे। इसी बीच मौका पाकर एक चोर उनके घर में घुस गया। वहां घर में रखी 62 हजार की नकदी, सोने की अंगूठी, एक जोडी कानो के कुंडल, 20 तौला चांदी की पायजेब, 8 जोडी पैरो के बिछुए, 5 तौले हाथों के पंचागले आदि सामान चोरी कर ले गया। पीडित अनिल ने बताया कि शादी समारोह समापन के बाद जब वह घर पंहुचे तो काफी देर बाद उनकी नजर गायब नकदी पर पडी। जिसके बाद घर का अन्य कीमती सामान चैक किया तो जेवरात भी चोरी हुए मिले। चोरी की इस घटना के बाद परिजनों के पैरों तले की जमींन खिसक गई। पीडित अनिल कुमार के मुताबिक जिस समय उक्त चोरों द्वारा उनके मकान से सामान चोरी कर ले जाया जा रहा था तो पडौस में ही रहने वाली एक महिला द्वारा चोरों को देखा गया, लेकिन वह शादी मंे आया हुए मेहमान समझकर चुप रह गई। इस संबध में पीडित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। तो वहीं थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराकर आरोपी को तलाशा जाएगा।