-पीडित ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता।शराब ठेके की कैंटीन के ताले तोडकर चोरों ने हजारों रूपए का सामान व नकदी चोरी कर ली। पीडित कैंटीन संचालक ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। नगर से सटे ग्राम बुंदूगंढ में सरकारी देशी शराब का ठेका व कैंटीन बनी है। बताया जाता है कि बीती रात्रि चोरों ने कैंटीन के ताले तोडकर वहां रखा गैस सिलेंडर व 300 रूपए नकदी, धुम्रपान का सामान आदि चोरी कर लिया। सुबह कैंटीन संचालक जब वहां पंहुचा तो उसका सामान चोरी हुआ पाया। पीडित ने थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कारवाई की मांग की है।