एसएल कश्यप।
सहारनपुर। 30 सितम्बर के बाद संविदा कर्मचारियों को निकालने के प्रदेश सरकार के फैसले से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग एवं संविदा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग एवं संविदा कर्मचारी संघ से जुडे़ कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के फैसले का विरोध जताते हुए बाजू में काली पट्टी बांधकर काम किया। कर्मचारियों ने कहा बताया कि यूपी के 51 जिला चिकित्सालयों में करीब पांच हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। प्रदेश सरकार ने इन्हें 30 सितम्बर के बाद निकालने का फैसला लिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार के इस फैसले को जनविरोधी बताया। जिला चिकित्सालय तथा महिला जिला चिकित्सालय के संघ से जुडे़ कर्मचारियों, स्टाॅफ नर्स, फिजियोथैरेपिस्ट, फामार्मसिस्ट, एक्स रे टेकनिशियन, स्टोर कीपर, रजिस्ट्रेशन कर्लक आदि ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।