सहारनपुर। नाट्य कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे युवकों को रंगमंच और अभिनय की बारीकियों का प्रशिक्षण देते हुए उन्हें एक अच्छा कलाकार बनने को प्रेरित किया गया।
बेहट रोड स्थित एक विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक इम्तियाज अहमद के दिशा-निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे युवकों को रंग मंच और अभिनय की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिदिन 10 से 12 घंटे चलने वाली कार्यशाला में निदेशक इम्तियाज अहमद ने अभिनय और रंगमंच से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए कहा कि वह एग्राचित होकर अपने अभिनय को निखारने का काम करें। आगामी दो मई को नाटक खूबसूरत बला का मंचन होना प्रस्तावित है, जिसके लिए कलाकार तैयारियां कर रहे है। संयोजन से जुड़े संदीप शर्मा, अनुपमा चौधरी एवं फौजी कलीम अंसारी, दिनेश तेजान, रविन्द्र तेजान, स.अनवर, कुलदीप धमीजा, शीतल त्यागी, राहुल कार्यशाला को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे है। इस दौरान तान्या, अनुपम चौधरी, कुनाल, तरूण, टीना, रूद्रांग, विशाल शर्मा, अलीशा, कुलदीप, रवि, कुश, माथुर, अरसलान, पारस, अंकुश जोशी, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।