हरिद्धार। भारतीय मजदूर संघ से सम्बंधित यूनियनों ने बोनस जल्द दिलवाने के लिये जोरदार प्रदर्शन भेल प्रबन्धन के खिलाफ फाउंड्री गेट पर किया।
प्रदर्शन के दौरान भेल के महामंत्री सन्दीप कुमार ने कहा कि भेल प्रबन्धन मजदूरों का शोषण बन्द करे जहां समस्त देश मे मजदूरों को दीपावली से पूर्व बोनस का भुगतान हो चुका है वही भेल प्रबन्धन ने अभी तक बोनस के लिये मीटिंग भी नही बुलाई है । भारतीय मजदूर संघ भेल की समस्त युनिटो में बोनस को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। वही भेल महासंघ के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने कहा की भेल प्रबन्धन शीघ्र अति शीघ्र बोनस के लिये मीटिंग जल्द बुलाये ओर दीपावली से पूर्व बोनस ैप्च् का भुगतान करवाना सुनिश्चित करे। अन्यथा भेल में भारतीय मजदूर संघ उग्र आंदोलन करने को स्वतंत्र रहेगा । इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष पवन चैहान ने कहा कि भेल के संविदा श्रमिको को बोनस का भुगतान जल्द किया जाय कार्यक्रम में सुभाष पुरोहित , चन्द्रशेखर चैहान, आदेश धीमान, दिनेश , संजय सैनी, अर्जुन, जय प्रकाश, अयांदास,पवन कश्यप, हरबंस, अतुल राय , अरुण गुप्ता, अनिलमोर्य, अनुज राठी, आदि सैकड़ो मजदूरों के साथ प्रदर्शन में शामिल रहे।