सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। ऑनलाइन खरीदारी करना एक युवती को भारी पड़ गया। एक शातिर ने धोखे से खाते का गुप्त कोड जान पूरा पैसा ही साफ कर दिया। खलासी लाइन निवासी आशी अग्रवाल पुत्री रेनू अग्रवाल के मुताबिक उसने एक कंपनी से ऑनलाइन कुछ सामान मंगवाया था। पसंद न आने पर जब फोन पर संपर्क किया तो उसे एक फोन नंबर दिया गया। दूसरी ओर से फोन आने पर उससे अकाउंट नंबर मांगा गया जो उसने बता दिया था। इसके बाद उसके बैंक खाते में जमा कुल 63 हजार 449 रुपये की नकदी कई बार में निकाल ली गई। अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मामला कोतवाली सदर बाजार में दर्ज कराया गया।