चिलकाना। क्षेत्र के कस्बा पठेड़ में सभी ग्रामवासियों ने मिलकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चिलकाना-पठेड़- गंदेवड़ मार्ग पठेड़ के फव्वारा चौक पर श्री कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। हरिद्वार से आने वाले भोलों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। श्री कांवड़ सेवा शिविर में राकेश बाठला,संजय कपिल,निशु मित्तल,मोहकम चौधरी,शोसिंह प्रधान ,वाशु शर्मा, भवँर चौधरि,देवेंद्र सैनी, मोहन शर्मा,संजय प्रधान,प्रवीण सैनी,शसिकान्त शर्मा, आदि श्रद्धालू मौजूद रहे ।