एसएल कश्यप।
सहारनपुर। 23 दिन लापता पुत्री की बरामदगी को लेकर एक पीड़ित दर-दर भटक रहा है। रिपोर्ट लिखाने के बावजूद भी पुलिस उसकी पुत्री को बरामद नहीं कर पायी। पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
जनकपुरी थाना क्षेत्र के माहीपुरा निवासी एक व्यक्ति ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री 09 सितम्बर को लापता हो गई थी। काफी तलाशने पर जब नहीं मिली तो उसने 10 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी। 26 सितम्बर को पुलिस ने चैकी पर बुलाकर बताया कि उनकी पुत्री की लोकेशन मिल गयी है। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोप है कि 27 सितम्बर से पुलिस ने आरोपी युवक को थाने पर ही बैठाया हुआ है। जेल नहीं भेजा है। उसकी पुत्री भी बरामद नहीं हुई है। पीड़ित ने एसएसपी से जल्द से जल्द उसकी पुत्री को बरामद करने तथा आरोपी व उनके साथियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है।