सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। लगता है सहारनपुर में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। चैन स्नेचिंग, चोरी व ठेकों पर लूटपाट की घटनाओं का अभी अनावरण भी नहीं हुआ था कि रविवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। रविवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के खान मार्केट में व्यापारी हरीश रावत निवासी पटेल नगर अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे। तभी पीछे से चार-पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया और उससे लूट का प्रयास किया। शोर मचने पर अन्य व्यापारी एकत्रित हो गए और बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। जिस पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। लेकिन लोगों ने पीछा कर एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि अन्य बदमाश फरार हो गए।