सहारनपुर। भले ही करवा चैथ का पर्व वीरवार को हो, लेकिन उसकी खनक व चमक कई दिन से दिख रही है। चूड़ी बाजार हो या श्रृंगार की दुकान, हर तरफ महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं।
वीरवार को करवाचैथ का पर्व मनाया जाएगा। पति की दीर्घायु की कामना को लेकर रखे जाने वाले करवाचैथ के पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह बना हुआ है। नई नवेली दुल्हनों को पहली बार व्रत रखने को लेकर क्र्रेज बना हुआ है। इसी के चलते चूडियों की दुकान व श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ नजर आ रही हैं। साड़ियों से लेकर लहंेगे की दुकानों पर जमकर खरीदारी की जा रही हैं। ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं की भीड़ है। घंटाघर, कोर्ट रोड, दिल्ली रोड सहित अनेक स्थानों पर मेहंदी लगाने को लेकर अस्थायी दुकाने खुल गई हैं। करवाचैथ के व्रत को लेकर हर तरह चूड़ियों की खनक व श्रृंगार की चमक दिख रही है।