एसएल कश्यप।
सहारनपुर। उत्तराखंड के डेरी कारोबारी से ठगी कर वापस लौटते इनोवा सवार ठग गिरोह ने चेकिंग के दौरान बिहारीगढ़ पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। थाना बिहारीगढ़ एसओ संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ सोमवार की देर रात चेकिंग कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक देहरादून की तरफ से आती इनोवा कार को रुकने के संकेत किए गए तो कार सवारों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने अपना बचाव करते हुए घेरा बंदी के बाद कार सवार शहजाद पुत्र असगर, सलीम पुत्र यामीन व शाहनवाज पुत्र मोहम्मद जफर को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली के गांव भूड के रहने वाले हैं। पुलिस ने तलाशी में तीनों के पास से 13 हजार की नगदी, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किए। उनकी इनोवा कार भी कब्जे में ली गई। एसओ ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह देहरादून के डेरी कारोबारी से ठगी कर वापस लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक तीनों का अपराधिक इतिहास है और देहरादून के अलावा वह पुरकाजी, खतौली और मुजफ्फरनगर में भी लोगों को ठग चुके हैं। तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया।