• Home
  • >
  • तेजस्वी का तंज, दो ही क्यों चारों सीटों पर लड़ ले कांग्रेस
  • Label

तेजस्वी का तंज, दो ही क्यों चारों सीटों पर लड़ ले कांग्रेस

CityWeb News
Tuesday, 21 February 2017 03:32 PM
Views 1499

Share this on your social media network

बिहार विधान परिषद की चार सीटों के चुनाव में महागंठबंधन और एनडीए दोनों गंठबंधनों में दरार पैदा हो गयी है. सबसे अधिक धमसान गया स्नातक व शिक्षक सीटों पर है. इन सीटों पर महागंठबंधन की घटक कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी उतारने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस दो ही क्यों, विधान परिषद की चारों सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर देती. साथ ही उन्होंने दावा किया कि राजद उम्मीदवारों को जदयू का समर्थन प्राप्त है. वह सोमवार को अंतिम दिन राजद प्रत्याशी डॉ पुनीत कुमार सिंह और पूर्व प्रतिकुलपति दिनेश प्रसाद यादव का नामांकन कराने गया पहुंचे थे. पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह के पुत्र डॉ पुनीत कुमार सिंह ने गया स्नातक सीट से और दिनेश प्रसाद यादव ने गया शिक्षक सीट ने परचा दाखिल किया. मालूम हो कि कांग्रेस ने गया स्नातक सीट से पूर्व विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह और गया शिक्षक सीट से बक्सर के पूर्व विधायक हृदय नारायण सिंह को उतारा है. पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वीयादव ने राजद के दाेनाें उम्मीदवारों की भारी मताें से जीत होने का दावा करते हुए कहा कि यह चुनाव व्यक्तिगत परिचय पर लड़ा जाता है. महागंठबंधन सरकार का इस चुनाव से काेई लेना-देना नहीं. राजद ने अपना फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत के बाद लिया है. जदयू का उन्हें समर्थन प्राप्त है. जहां तक गंठबंधन का सवाल है, तो एनडीए में रालाेसपा, लाेजपा व भाजपा के अलग-अलग प्रत्याशी खड़े हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अपने महागंठबंधन की घटक पार्टी कांग्रेस पर तंज भी कसा. कहा कि कांग्रेस दाे ही क्याें, चाराें सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा कर देती. यह फैसला कांग्रेस पार्टी का अपना है. महागंठबंधन की बात पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद खुद मंगलवार काे अमेठी जा रहे हैं. वहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वाेट मांगेंगे. उन्हाेंने कहा कि जाे ज्यादा वाेटर बनायेगा व जिसका ज्यादा संपर्क हाेगा, चुनाव वही जितेगा. राजद के दोनों उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं. दोस्ताना संघर्ष होगा :अवधेश पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री और गया में विधान परिषद चुनाव के कांग्रेस प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर गया में चुनाव लड़ा जा रहा है. गया स्नातक से डाॅ अजय कुमार सिंह व गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हृदय नारायण सिंह पिछले 10 माह से यहां चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. यह चुनाव कैंडिडेट आधारित चुनाव है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव क्या बोलते हैं, इससे कोई लेना-देना नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी क्या बातचीत हुई है, यह नहीं कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले विधान परिषद चुनाव में गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस सिर्फ 32 वोट से पीछे रही थी. गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भी दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही थी. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बिहार के बड़े नेता हैं. महागंठबंधन का कांग्रेस भी एक पार्ट है. महागंठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. ऐसे हमारे नेता राहुल गांधी हैं. गया में दोस्ताना संघर्ष होगा.

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web