सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय आह्वान पर लेखपालों का सोमवार से हकीकतनगर मैदान पर धरना-प्रदर्शन फिर शुरू हो गया। 10 दिसम्बर से लेखपाल संघ द्वारा एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति काॅडर रिव्यू, पेंशन विसंगति, भत्ते, लेखपाल का पदनाम परिवर्तन, इंन्टरनेट भत्ता आदि मांगों को लेकर पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए आंदोलन चल रहा है। इस दौरान लेखपाल संघ के जिलामंत्री राजेश कश्यप ने बताया कि लेखपाल संघ के आंदोलन को लेकर लखनऊ में हुए प्रांतीय सम्मेलन में जनपद की ओर से उन्होंने प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें तय हुआ कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता उनका यह शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। इस दौरान धरने पर तहसील अध्यक्ष सदर प्रदीप शर्मा, बेहट अध्यक्ष मुकेश त्यागी, नकुड़ के अध्यक्ष यशपाल सिंह, देवबंद अध्यक्ष शेषराज तोमर, रामपुर मनिहारान अध्यक्ष प्रदीप चैधरी, निर्मल गुप्ता, प्रवीण गर्ग, रण सिंह पोसवाल, अनिल पंवार, गुफरान अहमद, पवन सोलंकी, कन्हैया लाल, रामकुमार, नेपाल सिंह राणा, राकेश कश्यप, राजपाल, अंकुर चैधरी, शेर सिंह, अनुपम चैहान, आसिफ खान आदि मौजूद रहे।