सहारनपुर। सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं का बेमियादी धरना शुक्रवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। छात्रों ने बताया कि 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्लोकल मेडिकल कॉलेज को कुछ शर्तों पर मान्यता दी थी। मान्यता की शर्तें ये थी कि आने वाले वर्षों में कॉलेज प्रशासन इसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर समय के साथ काम करेगा.मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया इंस्पेक्शन के बाद कॉलेज को अगले वर्षों के लिए अनुमति प्रदान करता रहेगा। ये छात्र नीट जैसी मुश्किल परीक्षा पास कर सरकारी काउंसलिंग द्वारा इस कॉलेज में भेजे गए थे। मांगे नहीं माने जाने पर छात्र अब आंदोलन को तेज करने की रणनीति बना रहे हैं।