एसएल कश्यप।
सहारनपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र धनौरिया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियां व्यापारियों के हित में है। केंद्र सरकार छोटे व मझोले व्यापारियों के साथ है ।
भाजपा कार्यालय पर आयोजित व्यापारिक गोष्ठी को संबोधित करते हुए महेंद्र धनौरिया ने कहा कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स व अन्य अनेक क्षेत्रो में टैक्स दरों में कमी कर व्यापारियों को राहत देने का काम किया है । भाजपा सरकार ने लंबे समय से चली आ रही व्यापारियों की पेंशन की मांग को स्वीकार कर एक बड़ा काम किया है । उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज ने जनसंघ की स्थापना के समय से भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है जो आगे भी जारी रहेगा । जब देश में जी एस टी व्यवस्था लागू की गई उस समय अनेक प्रकार की भ्रांतिया व्यापारियों में फैलाने का प्रयास किया गया किन्तु केंद्र सरकार ने जीएसटी सरलीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जिससे व्यापारियों को राहत महसूस हुई व अब टैक्स दरों में कमी भी की जा रही है । प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया व केंद्र सरकार ने भी व्यापारी कल्याण बोर्ड को गठित करने की घोषणा की है। भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल ने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने व्यापारी हित में अनेक निर्णय लिए हैं । पहले आयकर रिफंड के लिए व्यापारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर था परंतु अब एक माह के अंदर यह रिफंड स्वतः व्यापारियों के खाते में आ जाता है यही व्यवस्था जीएसटी रिफंड में भी लागू की जा रही है । महापौर संजीव वालिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार व्यापारियों की सुरक्षा एवं उनके हित में अनेक कदम उठा रही है । कार्यक्रम को भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, अमित गगनेजा, हेमंत अरोड़ा,व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक चन्द्रशेखर ठकराल, व्यापारी नेता शैलेन्द्र भूषण, नरेश धीमान, मुकुंद मनोहर, राजकुमार मक्कड़, तेजकुमार क्वात्रा, रोहित घई ने भी संबोधित किया। गोष्ठी में प्रमुख रूप से महानगर महामंत्री नरेश धनकर, किशोर शर्मा, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, मनोज ठाकुर, बालमुकंद माहेश्वरी, ऋषि अरोड़ा, शंकर गर्ग, विपिन वर्मा, पुनीत सचदेवा, बाली जैसवाल, तरुणेश मकानी, प्रवीण छाबड़ा, प्रदीप शर्मा, सुमेर शेखावत, विपिन सलूजा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ।