--गागलहेड़ी पुलिस ने तीन आरोपियों सहित महिला को किया गिरफ्तार
सिटीवेब न्यूज।
गागलहेड़ी। एसएसपी दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार एसपी सिटी विनीत भटनागर व सीओ सदर रजनीश कुमार उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 6-8-019 को अनिल कुमार गुप्ता ने अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसकी थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने जांच एसआई विपिन कुमार को दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का अनुपालन करते हुए टीम गठित की गई पुलिस टीम में रहे एसएसआई गंभीर सिंह, एसआई विपिन कुमार, कांस्टेबल अनुज सिरोही, कांस्टेबल विनीत तोमर, कांस्टेबल रणपाल सिंह, महिला कांस्टेबल स्वीटी व कांस्टेबल विनीत चैधरी के द्वारा मृतक के मोबाइल से कॉल डिटेल के आधार पर संपर्क में आए मोबाइल नंबरो के आधार पर अभियुक्त गण सुंदरलाल पुत्र जयपाल सिंह निवासी महलकी थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, अमित कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी उपरोक्त, पिंटू पुत्र अमर सिंह निवासी उपरोक्त के नाम प्रकाश में आए और पुलिस ने दिनांक 11-01-2020 को रात्रि में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गए और जिसकी पुलिस ने गहनता से पूछताछ की जिसमे अभियुक्तो ने बताया कि मृतक सुनील कुमार गुप्ता का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा थां उसी रंजिश में मृतक सुनील कुमार गुप्ता को घुमाने के बहाने बाहर ले जाकर गला घोटकर तमंचे की बट से चोटिल कर हत्या करके ग्राम भोपा के पास गंग नहर में म्रतक को फेंक दिया था। पुलिस टीम ने बरामदगी करते हुए एक आदत तमंचा 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर, एक नोकिया मोबाइल बरामद किया।