सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। 10 फरवरी को थाना देहात कोतवाली के ग्राम गदनपुरा निवासी देशराज ने कोतवाली देहात में लिखित तहरीर देकर बताया कि उसका 18 वर्षीय बेटा नीरज 12वीं का छात्र है। वह जेवी जैन इंटर काॅलेज में प्रवेश पत्र लेने गया था, लेकिन प्रवेश पत्र लेने के बाद घर नहीं पहुंचा है। पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि पुलिस कोतवाली देहात पुलिस व अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन नीरज की साईकिल, स्कूल बैग, जूते, एक चाकू व खून से सने शर्ट को हलालपुर गांव से बरामद किया। 14 फरवरी की सुबह नीरज को कस्बा सरसावा से दो मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।