-छात्राएं निडर होकर पुलिस के नंबर 9454404192 पर काॅल करे
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। स्कूल, काॅलेजो में पढने वाली छात्राओं को आत्मसुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने जहां उनको जाकर जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होनें कहा कोई भी परेशानी होने पर थाना पुलिस को तुंरत मोबाइल पर इसकी जानकारी दी।
बुधवार को थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार द्वारा नगर के सभी शिक्षण संस्थानों राजकीय महाविद्यालय, गुरूनानक कन्या इंटर काॅलेज, किसान सेवक इंटर काॅलेज आदि में पंहुचकर व छुट्टी के समय सडकों से गुजरने वाली छात्राओं को किसी भी होने वाली घटना को लेकर आत्मरक्षा के टिप्स बताएं। उन्होनें कहा कि रास्ते में होने वाली किसी प्रकार की छेडछाड, परेशानी व अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह तुंरत बिना किसी घबराहट के थाना पुलिस के नंबर 9454404192 पर या महिला हेल्पलाइन पर काॅल कर जानकारी दे सकती है। ताकि उनकी समय रहते सहायता की जा सके। इस दौरान थाना पुलिस ने स्कूल काॅलेजों के आसपास खडे व सडकों पर घूम रहे आवारा किस्म के युवकों को भी अकारण घूमने पर फटकार लगाते हुए भविष्य में कडी कारवाई की चेतावनी दी। थानाध्यक्ष ने साफ किया कि किसी भी सूरत में छेडछाड व परेशान करने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।